अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन
- अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन

शामली : महाराजा अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें संजय ऐरन को अध्यक्ष एवं राजेंद्र गर्ग को महामंत्री मनोनित किया गया। कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
गत शनिवार देर शाम नगरपालिका परिषद चेयरमैन अरविंद संगल ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली के अध्यक्ष संजय ऐरन, महामंत्री राजेंद्र गर्ग व कोषाध्यक्ष वैभव प्रकाश गोयल को शपथ ग्रहण कराकर स्वागत किया। इस अवसर चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि समाज का कोई भी परिवार किसी भी तरह की परेशानी में हो तो वह अपनी बात संस्था के सामने रख सकता है। समाज की सभी समस्याओं, जरूरतों और सामूहिक विकास के लिए संस्था पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करेगी। उन्होंने मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय ने कहा की संस्था हमेशा समाज हित में साथ खड़ी रहेगी व समाज के हितों में निरंतर काम करती रहेगी।
इस अवसर पर नरेंद्र अग्रवाल, सुखमाल गुप्ता, मनोज गर्ग, राकेश गर्ग, अशोक गोयल, सचिन मित्तल, कपिल जिंदल, अमित गर्ग, नरेंद्र मंगल, चंचल गोयल, महेश गर्ग, अंकित गुप्ता, सक्षम संगल, नरेंद्र मंगल, मनोज संगल आदि मौजूद रहे।

















































