रेलपार शामली के संजीव निर्वाल बने शामली के जिला उप प्रमुख (कुछ नए चेहरे को शिवसेना में मिली नई जिम्मेदारी)
रेलपार शामली के संजीव निर्वाल बने शामली के जिला उप प्रमुख (कुछ नए चेहरे को शिवसेना में मिली नई जिम्मेदारी)
शामली रेलपार में शिवसेना की बैठक संपन्न
झिंझाना। रेलपार शामली में शिवसेना की एक बैठक मंडल महासचिव बालिस्टर छांचियान के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में संगठन का विस्तार करते विस्तार को लेकर शिवसेना की बैठक संपन्न हुई। बैठक की
अध्यक्षता शौर्य गिरी ने की और संचालन विपिन चौहान ने किया। मंडल महासचिव बालिस्टर छांचियान व जिला प्रमुख विपिन सभी ने बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलते हुए निस्वार्थ समाज सेवा, धर्म रक्षा व संगठन के जनाधार को बढ़ाने में तन मन धन से कार्य करने का संकल्प लिया। जिला शामली के सभी हुए शामली रेलपार निवासी संजीव निर्माण को शिवसेना में शामली जिले का उप प्रमुख बनाया गया। कुछ नए चेहरों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई घ और सभी ने बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मिले प्रेस नोट के अनुसार आज रविवार २० अप्रैल को शामली नगर में रेलपार निवासी संजीव निर्वाल के आवास पर संगठन चौहान की उपस्थित में संजीव निर्वाल निवासी रेलपार को जिला उपप्रमुख (जिला उपाध्यक्ष) शामली, चरत गिरी निवासी गौशाला रोड शामली को नगर प्रमुख (नगर अध्यक्ष) शामली व रजत कुमार निवासी रेलपार शामली को तहसील प्रमुख (तहसील अध्यक्ष) शामली के दायित्व पर नियुक्त किया गया और कई साथियों की सदस्यता दी गई। वार्ड, गांवों व कस्बों में शिवसेना की बैठक करके हर हिंदूवादी परिवार को संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मंडल महासचिव मंडल सहारनपुर बालिस्टर छांचियान, विपिन चौहान जिला प्रमुख शामली, शौर्य गिरी जी, संजीव निर्वाल, चरत गिरी, रजत कुमार, रोहित कुमार, राहुल त्यागी, मौहित त्यागी, सागर वर्मा, विशाल ठाकरान आदि उपस्थित रहे।

















































