इंस्टाग्राम का पासवर्ड न बताना बना विवाद हमला
इंस्टाग्राम का पासवर्ड नहीं बताने पर हमला
कैराना। इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड नहीं बताने पर हमला कर घायल किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर के मोहल्ला आलकलां निकट पियूष अयन आश्रम निवासी रुबीना ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार शाम करीब छह बजे उसका १२ वर्षीय पुत्र अजीम घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान पड़ोसी इस्राइल और आस मोहम्मद ने उसके बेटे से इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड मांगा। बेटे द्वारा पासवर्ड नहीं देने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की। कुछ देर बाद इस्राइल, आस मोहम्मद, समीर, सईदा, छोटी, आसमा और फिरोज लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार लेकर आए, जिन्होंने हमला कर दिया। आरोपियों के हमले से मुनव्वर, असद और वह घायल हो गई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

















































