होटल की आड़ में चल रहा जिस्मफ़रोशी का अवैध धंधा’
‘होटल की आड़ में चल रहा जिस्मफ़रोशी का अवैध धंधा’
:-भाजपा नेता की अगुवाई में ग्रामीणों ने डीए
म को दिया शिकायती-पत्र, होटल संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग
कैराना। ग्रामीणों ने होटल की आड़ में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा चलाए जाने का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है। उन्होंने होटल संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाए जाने की मांग की है।
शनिवार को भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी प्रताप चौधरी के नेतृत्व में कई ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम अरविंद चौहान को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि कण्डेला औद्योगिक क्षेत्र में होटल की आड़ में जिस्मफरोशी के करीब 13-14 अड्डे चल रहे है, जिनमें अवैध रूप से लड़कियों को रखा जा रहा है। आरोप है कि ये होटल बिना अनुमति के संचालित किए जा रहे है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी इन होटलों में जाते हुए देखी जाती है। जिस्मफरोशी के इन अड्डों को चलाने वाले ज्यादातर लोग हरियाणा के रहने वाले है। इन होटलों के संचालन से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। पत्र में जनहित को ध्यान में रखते हुए होटल की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के इस अवैध धंधे को अविलंब बंद कराने की मांग की गई है। पत्र पर अमित, चैनपाल, राहुल, रोहित, रामकुमार, प्रदीप, सरवेस, रवि, रविन्द्र, मोहित, सचिन, रूपेश आदि के हस्ताक्षर अंकित है।

















































